22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन

पीडीएस दुकानदार संघ की बैठक सिमडेगा : स्थानीय बाजार उत्पादन समिति परिसर में पीडीएस दुकानदार संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष नैमन बा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुकानदारों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही समस्याओं से संबंधित उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के अध्यक्ष […]

पीडीएस दुकानदार संघ की बैठक
सिमडेगा : स्थानीय बाजार उत्पादन समिति परिसर में पीडीएस दुकानदार संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष नैमन बा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुकानदारों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही समस्याओं से संबंधित उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के अध्यक्ष नैमन बा ने कहा कि पीडीएस दुकानदार की समस्याओं को कोई सुननेवाला नहीं है.
दुकानदार काफी मेहनत से दुकान चलाते हैं, किंतु उन्हें हासिल कुछ भी नहीं होता है. उपर से प्रशासनिक दबाव बढ़ता जा रहा है. कहा कि दुकानदारों को मानदेय के अलावा पल्लेदार एवं आवश्यक कागजात के लिए भी राशि मिलनी चाहिए. बैठक में दुकानदारों को कम से कम 25 हजार रुपये मानदेय देने, विभागीय पदाधिकारियों के अलावा अन्य किसी पुलिस पदाधिकारियों से दुकान की जांच नहीं कराने सहित कई मांगें रखी गयी.
बैठक में मणिकांत पाठक, नीरज कुमार, त्रिलोकी प्रसाद, सुधा झा, रामदेव साहू, सूरजन गुप्ता, रामदयाल प्रसाद, ईश्वर प्रसाद, ललिता बा, प्रमोद प्रसाद, मो मुर्तजा, हीरा लाल, मो परवेज, मनोज कुमार, जितेंद्र, मो मेराज, अरुण साहा, श्यामलाल, बेरनादेत, हेमंती के अलावा अन्य दुकानदार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें