बानो(सिमडेगा) : बानो प्रखंड में दूसरे दिन भी हाथियों उत्पात जारी रहा. हाथियों का दल ने बड़काडुइल व उकौली पंचायत में उत्पात मचाया. बड़काडुइल के कुसुम गांव में तीन लोगों को घर को बुरी तरह ध्वस्त कर घर में रखे सैकड़ों मन धान खा गये. यह घटना 24 दिसंबर की शाम छह बजे की है.
जिनका घर ध्वस्त व नकसान हुआ है उनमें कुसुम निवासी सुरसेन लुगून, जुसुफ लुगुन व बिलकन लुगुन शामिल है. गांव के लोगों ने कुसुम स्कूल में छिप कर जान बचायी. लोग रात भव भूखे-प्यासे हाथी के भागने जाने का इंतजार करते रहे. इसके बाद हाथियों का दल चाटुओड़ा गांव पहुंचा. जहां खिरोधर सिंह, सुनील सुरीन के मकान समेत तीन चार ग्रामीणों का घर को क्षत्रिग्रस्त कर दिया.
साथ ही घर में रखे धान के आलावा खेत में लगाये फसल को बरबाद कर दिया है.घटना से गांव के लोग आतंकित है. हाथियों का दल अभी उकैली व चाटुओड़ा जंगल में डेरा जमाये हुए है. वन विभाग के रेंजर एस सिंकू व बडकाडुइल पंसस व पबूड़ा पंचायत के मुखिया सुषमा होरो ने घटनास्थल का दौरा किया.
पीड़ितों को जल्द मुआवजा मिलेगा: वन विभाग के रेंजर एस सिंकू ने बताया कि बांकुड़ा से आज शाम हाथी भगाओ दल पहुंचेगा. हाथियों के प्रकोप से बचने के उपाय को बताते हुए कहा कि ग्रामीणों के बीच केरोसिन व मशाल का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाथियों को जल्द बानो प्रखंड से भगाया जायेगा. उन्होनें कहा कि पीड़ितों को जल्द मुआवजा दिया जायेगा.
क्रिसमस का त्योहार फीका रहा: शुक्रवार की रात हाथियों का दल आने से इन पंचायत में क्रिसमस का त्योहार फीका रहा. शाम के समय ही हाथियों का झुंड आ जाने से लोग चर्च नहीं जा सके.