22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केतुंगाधाम व रानी टांड़ बनेगा पर्यटन स्थल

बानो(सिमडेगा) : डीसी विजय कुमार सिंह ने बानो प्रखंड व अंचल का निरीक्षण किया. उन्होंनं बानो में चल रहे विभिन्न योजना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो व स्कूल का भी निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र में लोगों ने महिला चिकित्सक के साथ एक और चिकित्सक देने की मांग की. मालूम हो कि बानो में एक ही चिकित्सक […]

बानो(सिमडेगा) : डीसी विजय कुमार सिंह ने बानो प्रखंड व अंचल का निरीक्षण किया. उन्होंनं बानो में चल रहे विभिन्न योजना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो व स्कूल का भी निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र में लोगों ने महिला चिकित्सक के साथ एक और चिकित्सक देने की मांग की.

मालूम हो कि बानो में एक ही चिकित्सक है. ग्रामीणों ने स्टेट बैंक के द्वारा केसीसी नहीं देने की शिकायत की. डीसी बैंक के शाखा प्रबंधक से मुलाकात कर केसीसी संबंधी रिपोर्ट शाम तक फोन के माध्यम से देने का निर्देश दिया. बैंक की सुरक्षा का भी जायजा लिया.

सोय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. वर्ग आठ में तीन बच्चों को देख डीसी ने नाराजगी जाहिर की. बच्चों व विद्यालय के प्रधान से सवाल पूछने पर सही से उत्तर नहीं देने पर असंतुष्ट दिखे. विद्यालय में शिक्षा का स्तर देख हतप्रभ रह गये. सोय नदी में बन रहे पुल के निरीक्षण में अनियिमितता पकड़ी.

संबंधित अभियंता को पुल निर्माणकार्य सही से देखने व पुल निर्माण में लगाये मेटेरियल की जांच के लिए लैब भेजने का निर्देश दिया. कोनसोदे में बकरी पालन शेड व मॉडल स्कूल भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया. डीओ से फोन के माध्यम से बात कर मॉड़ल स्कूल भवन निर्माण के बारे जानकारी ली. कहा कि भवन निर्माण प्राक्कलन के अनुसार हो रहा है या नहीं, टीम गठित कर जांच करायी जायेगी. यहां ग्रामीणों ने कम मजदूरी भुगतान करने की शिकायत की.

ग्रामीणों के अनुसार पुरुषों को 140 व महिलाओं को 130 रुपया मजदूरी दी जा रही है. आंगनबाड़ी बड़काटोली का भी निरीक्षण किया. कोनसोदे में कुआं को जल्द पूरा करने व बोर्ड़ के स्थान पर मार्वल में लिखा हुआ बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. इसके बाद डीसी केतुंगाधाम पहुंचे. यहां केतुंगा मंदिर व रानीटांड़ में स्थित मंदिर के अवशेष का निरीक्षण किये.

केतुंगाधाम व रानी टांड़ को पयर्टन स्थल बनाया जायेगा. इसके लिए जांच रिपोर्ट भेजा जायेगा. मंदिर के पुजारी से केतुंगाधाम की विस्तृत जानकारी ली. कोनेसोदे प्रस्तावित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया.

यहां विद्यालय भवन की स्थिति को देखते हुए विद्यालय अन्यत्र चलाने का निर्देश दिया. डीसी ने विद्यालय के जर्जर भवन के बारे कोई समाधान निकालने की बात कही. इस अवसर पर बीडीओ सुलेमान मंडुरी, प्रमुख जॉर्ज महतो, जेइ मनोज कुमार, जेइ बीके सिंह, दिलमोहन साहू, गजेश्वर सिंह, मधुसूदन पंडा, सुरेंद्र साहू, बीपीओ ज्योति सोरेंग आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें