बानो(सिमडेगा) : कोलेबिरा प्रखंड के लचड़ागढ़ स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर परिसर में आयोजित प्रांतीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा उपस्थित थी. प्रतियोगिता का उदघाटन डीइओ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. साथ ही ध्वजारोहन भी किया.
अतिथियों का स्वागत छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत कर व बूके देकर किया. उदघाटन मैच में लचड़ागढ़ की टीम ने टोटो गुमला की टीम को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी. दूसरे हाफ में लचड़ागढ़ की टीम ने एक विजयदायी गोल किया. निर्णायक की भूमिका रितेश नायक, राजेश नायक ने निभायी. प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के कुल 15 टीमें भाग ले रही हैं. इस अवसर पर डीइओ अपराजिता झा ने कहा कि सरकार द्वारा छात्राओं के लिये कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. जिसका लाभ उठाना चाहिए. खेल के माध्यम से भी छात्राएं भविष्य का निर्माण कर सकती हैं.
कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इस क्षेत्र के कई बालक-बालिकाओं ने खेल के माध्यम से राज्य एवं देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर ध्यान दें. खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. इस अवसर पर श्री हरि वनवासी विकास समिति के प्रांत शिक्षा प्रमुख ब्रजमोहन मंडल, सह सचिव दीनदयाल शर्मा, डॉ प्रभात कुमार जायसवाल, गणेश सिंह, जमुना कुमारी, तपेश्वर महतो, जगेश्वर सिंह, डोमन चंद्र महतो, नंदकिशोर अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह, जगमोहन बड़ाइक, अशोक कुमार, पवन अग्रवाल, आनंद जैन, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.