7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी छात्र संघ का स्थापना दिवस जुलाई में

सिमडेगा. आदिवासी बालक कल्याण कॉलेज छात्रावास में आदिवासी छात्र संघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष सुरसेन बुढ़ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला समिति के विस्तार पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि पुरानी जिला समिति ही कार्य करेगी. संयोजक के रूप में विनोद तिर्की, असीम सेम सोरेंग व प्रदीप कुजूर का चयन किया […]

सिमडेगा. आदिवासी बालक कल्याण कॉलेज छात्रावास में आदिवासी छात्र संघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष सुरसेन बुढ़ की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला समिति के विस्तार पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि पुरानी जिला समिति ही कार्य करेगी. संयोजक के रूप में विनोद तिर्की, असीम सेम सोरेंग व प्रदीप कुजूर का चयन किया गया. बोलबा, ठेठइटांगर व सिमडेगा प्रखंड समिति का भी पुनर्गठन नहीं करने का निर्णय लिया गया. केरसई, पाकरटांड़, कोलेबिरा, बांसजोर एवं कुरडेग प्रखंड समिति का पुनर्गठन किया गया. केरसई प्रखंड के लिये वाल्टर किंडो को अध्यक्ष, रोहित मिंज को सचिव, पाकरटांड़ प्रखंड के लिये जकरियस मिंज को अध्यक्ष, राजू रंजन को सचिव, कोलेबिरा प्रखंड के लिये मुनेश तिर्की को अध्यक्ष, फ्रांसिस केरकेट्टा को सचिव, बांसजोर प्रखंड के लिये सुभाष कंडूलना को अध्यक्ष, बरफोलो तिर्की को सचिव, कुरडेग प्रखंड के लिये महिमा मिंज को अध्यक्ष, अखिलेश तिर्की को सचिव बनाया गया. बैठक में आदिवासी छात्र संघ का स्थापना दिवस आठ जुलाई को मनाने का निर्णय लिया गया. स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान ही पंचायत समितियों का विस्तार किया जायेगा. सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष प्रदीप टोप्पो, विनोद कुजूर, डेविड खलखो, सुशील लकड़ा, वीरेंद्र बाड़ा, राकेश केरकेट्टा, यूजीन बिलुंग, राहुल केरके ट्टा, पीटर बागे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें