ठेठइटांगर(सिमडेगा) : प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग परिसर में हाथी से प्रभावित लोगों के बीच मुआवजे का वितरण किया गया. इस अवसर पर 121 प्रभावितों के बीच 816000 का भुगतान चेक से किया गया. इसमें ठेठइटांगर प्रखंड के 89 एवं बांसजोर प्रखंड के 32 लाभुक शामिल हैं.
ठेठइटांगर प्रखंड के प्रभावितों को पांच लाख 86 हजार 560 रुपये एवं बांसजोर प्रखंड के प्रभावितों के बीच दो लाख 15 हजार 40 रुपये का वितरण किया गया.
मालूम हो कि वर्ष 2014 में जंगली हाथियों ने ठेठइटांगर प्रखंड के राजाबासा, जोराम, मेरोमडेगा एवं बांसजोर प्रखंड के उरते, कोंबाकेरा, तरगा व बांसजोर पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों के फसल व अनाज बरबाद करने एवं मकान क्षतिग्रस्त करने के अलावा कई मवेशियों को कुचल डाला था. साथ ही ठेठइटांगर प्रखंड में बिहारू मांझी एवं बांसजोर प्रखंड में मुक्ता बागे को हाथियों ने कुचल कर मार डाला था. मृतक के परिजनों को एक लाख 87 हजार पांच सौ का चेक प्रदान किया गया.
इसके अलावा अन्य प्रभावितों को क्षति के अनुसार मुआवजा दिया गया. इस अवसर पर वनपाल गुतेश्वर राम, वन रक्षी मेघनाथ साह, मिथलेश प्रसाद सिन्हा, मुकेश राम, मुखिया बसंत समद, वार्ड सदस्य राजेश टोप्पो, बंधु मांझी, प्रभु दयाल सुरीन, हिलारूस कंडूलना आदि उपस्थित थे.