Advertisement
भारत भ्रमण पर निकले गुरजीत सिमडेगा पहुंचे
सिमडेगा : साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले गुरजीत सिंह शनिवार को सिमडेगा पहुंचे. आनंद भवन के निकट धर्मादा समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. पटियाला पंजाब निवासी गुरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पटियाला से ही 15 दिसंबर 2014 से यात्र की शुरूआत की है. इस क्रम में हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, […]
सिमडेगा : साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले गुरजीत सिंह शनिवार को सिमडेगा पहुंचे. आनंद भवन के निकट धर्मादा समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. पटियाला पंजाब निवासी गुरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पटियाला से ही 15 दिसंबर 2014 से यात्र की शुरूआत की है.
इस क्रम में हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कन्याकुमारी, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओड़िशा होते हुए झारखंड पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 9147 किलोमीटर की यात्र कर चुके हैं. 20 हजार किलोमीटर की यात्र कर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने यह भी बताया कि यात्र के क्रम में परचा भी बांटते हैं, जिसके माध्यम से शिक्षा, भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. स्वागत करनेवालों में पवन मित्तल, नरेश जैन, राजू अग्रवाल, अमन मित्तल, नरेश शर्मा आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement