Advertisement
स्वाइन फ्लू को गंभीरता से लें
स्वाइन फ्लू व भ्रूण हत्या पर एक दिवसीय कार्यशाला, सिविल सजर्न ने कहा सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में स्वाइन फ्लू व भ्रूण हत्या पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सजर्न डॉ एडीएन प्रसाद उपस्थित थे. कार्यशाला में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा […]
स्वाइन फ्लू व भ्रूण हत्या पर एक दिवसीय कार्यशाला, सिविल सजर्न ने कहा
सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में स्वाइन फ्लू व भ्रूण हत्या पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सजर्न डॉ एडीएन प्रसाद उपस्थित थे. कार्यशाला में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए सिविल सजर्न डॉ प्रसाद ने कहा कि स्वाइन फ्लू को गंभीरता से लें. यह एक जानलेवा बीमारी है.
क्षेत्र में यह बीमारी नहीं फैले इस पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दें. किसी भी व्यक्ति में यदि स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आते हैं तो उसे तत्काल स्वाइन फ्लू की दवा दें ताकि बीमारी आगे नहीं बढ़ सके. उन्होंने कहा कि हमारे स्वाइन फ्लू की दवा उपलब्ध है. बच्चों व बड़ों दोनों के लिये ही दवा हमारे अस्पतालों में उपलब्ध है. डॉ प्रसाद ने भ्रूण हत्या पर चर्चा करते हुए कहा कि भ्रूण हत्या एक अपराध है. किसी भी कीमत में भ्रूण हत्या को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या को बढ़ावा नहीं मिले इसके लिये लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि स्वाइन फ्लू एवं भ्रूण हत्या विषय को लेकर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की भी जरूरत है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इसलामुल हक, सीडीपीओ नीलू रानी, एसीएमओ डॉ बेनेदिक मिंज, डीएस डॉ विनोद उरांव, डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ मुमरू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिल बरला, जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान के अलावा सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement