15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचें

सिमडेगा : सामटोली स्थित उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कुल 53 मॉडल प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा उपस्थित थीं. उन्होंने कार्यक्रम […]

सिमडेगा : सामटोली स्थित उसरुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कुल 53 मॉडल प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अपराजिता झा उपस्थित थीं.
उन्होंने कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए डीइओ अपराजिता झा ने कहा कि जिले के बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे, यही हमारी मनोकामना है. बाल वैज्ञानिकों को और भी प्रोत्साहित करने की जरूरत है. ताकि बच्चे इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ते रहें. उन्होंने कहा कि विद्यालयों के विज्ञान शिक्षक विद्यार्थियों का पूरा सहयोग करें, ताकि विद्यार्थी और भी बेहतर प्रदर्शन कर पायें. विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़ कर एक मॉडल प्रस्तुत किये.
जिसे उपस्थित पदाधिकारियों ने अवलोकन किया. निर्णायक की भूमिका डॉ ब्रजेश प्रियदर्शी, प्रो अशोक कुमार एवं कौशिक कुमार ने निभायी. प्रदर्शनी के माध्यम से छह प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया. जो 27 दिसंबर को शहीद चौक रांची स्थित अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शहदेव प्लस टू विद्यालय में आयोजित है. कार्यक्रम का संचालन विनय नंद ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें