22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू हिंसा अधिनियम की दी गयी जानकारी

सिमडेगा : स्थानीय महिला महाविद्यालय में ऑक्सफेम व जुमाओ मंच के तत्वावधान में महिला हिंसा प्रतिरोध पखवारा की शुरुआत की गयी. मौके पर उपस्थित छात्राओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन संस्था के सचिव वंदना टेटे ने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम का लाभ महिलाओं को […]

सिमडेगा : स्थानीय महिला महाविद्यालय में ऑक्सफेम व जुमाओ मंच के तत्वावधान में महिला हिंसा प्रतिरोध पखवारा की शुरुआत की गयी. मौके पर उपस्थित छात्राओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान प्यारा केरकेट्टा फाउंडेशन संस्था के सचिव वंदना टेटे ने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम का लाभ महिलाओं को नहीं मिल रहा है.

उक्त अधिनियम महिलाओं के सम्मान, अधिकार व सुरक्षा के दृष्किोण से बनाया गया है. घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस अधिनियम की जानकारी महिलाओं को नहीं है. उक्त अधिनियम का प्रचार-प्रसार भी सही ढंग से नहीं किया गया है.

ग्लोरिया सोरेंग ने कहा कि अत्याचार के खिलाफ महिलाओं को आवाज उठाने की जरूरत है. महिलाएं अपने अधिकार के लिए आगे आयें. शांति बड़ाइक ने कहा कि अपने आत्म सम्मान को जगायें. घरेलू हिंसा का विरोध करें. कॉलेज की प्राचार्य कांता निर्मला कुल्लू ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन बिरजिनिया टेटे ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें