24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..झापा जिला अध्यक्ष ने विभिन्न गांव का दौरा किया

फोटो फाइल:15एसआइएम:10-ग्रामीणों के साथ बैठक करते झापा कार्यकर्तासिमडेगा. झारखंड पार्टी के जिला अध्यक्ष मतियस बागे व जिला प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बांसजोर प्रखंड के कंसबहाल, बड़ाइकटोली, बरटोली, नवाटोली गिरजाटोली आदि गांव का दौरा किया. इस क्रम में ग्रामीणों के बीच जन संपर्क अभियान चलाया तथा बैठक की. बैठक के दौरान आगामी चुनाव में झारखंड […]

फोटो फाइल:15एसआइएम:10-ग्रामीणों के साथ बैठक करते झापा कार्यकर्तासिमडेगा. झारखंड पार्टी के जिला अध्यक्ष मतियस बागे व जिला प्रभारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बांसजोर प्रखंड के कंसबहाल, बड़ाइकटोली, बरटोली, नवाटोली गिरजाटोली आदि गांव का दौरा किया. इस क्रम में ग्रामीणों के बीच जन संपर्क अभियान चलाया तथा बैठक की. बैठक के दौरान आगामी चुनाव में झारखंड पार्टी को विजयी बनाने का आह्वान किया. बैठक के क्रम में ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि झारखंड पार्टी ही क्षेत्र का विकास कर सकती है. उन्होंने कहा कि विधायक एनोस एक्का ने बांसजोर प्रखंड का विकास किया है. उनके द्वारा कई विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है. आगामी विधान सभा चुनाव में यदि झापा प्रत्याशी जीतता है तो क्षेत्र का विकास और भी तेजी से होगा. उन्होंने ग्रामीणों से एनोस एक्का को विजयी बनाने का आह्वान किया. गिरजाटोली में झापा युवा टीम का गठन किया गया. जिसमें अनिल कंडुलना, सुदगम जोजो, तरस्ती जोजो, सुनिता जोजो, सुजाता कंडूलना को सदस्य बनाया गया.मौके पर प्रबोध सुरीन, विनय एक्का, लंगट सिंह, प्यारी डांग, गीता बड़ाइक, लुइस खाखा, अंजेलुस बेक, हीरामनी समद, जीवन मसीह कंडुलना के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें