सिमडेगा : शहर के जैन भवन में डॉ पद्मराज जी महाराज का 45वां जन्म दिवस भक्तिभाव से मनाया गया. शाम सात बजे गुरु मां के दिशा निर्देशन में जैन भवन सभागार में लोगों ने पाठ किया. गुरु मां के संग रश्मि और सारिका ने नवकार मंत्र, गायत्री मंत्र तथा कीर्तन किया. डॉ पद्मराज जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जीवन में कभी गुरु शिष्य को संभालता है, तो कभी शिष्य गुरु को संभालता है.
जीवन में सभी समान होते हैं. न कोई छोटा है न कोई बड़ा. आने वाली पीढ़ी को शिक्षा का ऐसा वातावरण देना होगा, जिससे उनके भीतर माता-पिता आदि के प्रति श्रद्धा बढ़े. मौके पर गुरु मां वसुंधरा एवं जैन सभा की ओर से शॉल ओढ़ा कर गुरुदेव को बधाई दी गयी.
इस अवसर पर ओमप्रकाश अग्रवाल, शीतल प्रसाद, प्रवीण जैन, गुलाब जैन, सुनीता जैन, सारिका जैन समेत रामप्रताप बंसल, पंकज बंसल, कैलाश बामलिया, सरिता अग्रवाल, माया मातनहेलिया, सारिका जैन, गुलाब जैन, नंदकिशोर अग्रवाल, रामनिवास जैन आदि मौजूद रहे.