सिमडेगा : सिमडेगा बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. रांची से आये ऑब्जर्वर चंदन प्रकाशन व निर्वाची पदाधिकारी जकी अहमद, राजेंद्र प्रसाद व कैलाश प्रसाद की देखरेख में 11 बजे मतदान शुरू किया गया, जो ढाई बजे तक चला. मतदान के बाद मतों की गिनती की गयी. ऑबजर्वर चंदन प्रकाशन ने विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की. चुनाव में अध्यक्ष पद पर बसंत कुमार ने शमीम अख्तर को 18 मतों से पराजित किया. बसंत कुमार को 45 व शमीम अख्तर को 27 मत मिले.
Advertisement
बसंत अध्यक्ष व संजय बने सचिव
सिमडेगा : सिमडेगा बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. रांची से आये ऑब्जर्वर चंदन प्रकाशन व निर्वाची पदाधिकारी जकी अहमद, राजेंद्र प्रसाद व कैलाश प्रसाद की देखरेख में 11 बजे मतदान शुरू किया गया, जो ढाई बजे तक चला. मतदान के बाद मतों की गिनती की गयी. ऑबजर्वर चंदन प्रकाशन ने विजयी प्रतिभागियों […]
महासचिव पद पर संजय महतो ने भूषण सिंह को 32 मतों से पराजित किया. संजय महतो को 47 व भूषण सिंह को 17 मत मिले, जबकि अरुण कुमार को नौ मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर संत प्रसाद ने प्रभात कुमार श्रीवास्तव को 32 मत से पराजित किया. संत प्रसाद को 52 व प्रभात श्रीवास्तव को 20 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र कुमार यादव ने प्रेमानंदशील टोपनो को छह वोट से पराजित किया. राजेंद्र यादव को 39 व प्रेमानंदशील टोपनो 33 मत मिले. संयुक्त सचिव प्रशासनिक पद पर प्रद्युमन सिंह निर्विरोध चुने गये.
संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद पर अनूप टोप्पो ने जेम्स मड़की को 10 मतों से पराजित किया. अनूप टोप्पो को 39 व जेम्स मड़की को 29 मत मिले. सह कोषाध्यक्ष पद पर अरुण तिर्की ने शिव सिंह को 29 मतों से पराजित किया. अरुण तिर्की को 50 व शिव सिंह को 21 मत मिले. इसके अलावा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के रूप में मनीष तिर्की, प्रमोद डुंगडुंग, विपिन चंद्र डुंगडुंग, रामप्रीत प्रसाद व सुनील लुगून विजयी घोषित किये गये.
वकीलों की समस्याओं का होगा समाधान: अध्यक्ष : लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने के बाद बसंत कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं ने उन पर विश्वास करते हुए दोबारा चुना है.
इसके लिए सभी को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि वकीलों की समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर में कैंटीन की व्यवस्था की जायेगी तथा परिसर की चहारदीवारी करायी जायेगी. वहीं सचिव संजय महतो ने कहा कि अधिवक्ताओं की हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement