कोलेबिरा : प्रखंड के बरसलोया पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार में पंचायत के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन उपस्थित विभागीय अधिकारियों के पास जमा किया. मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि अब प्रशासन आपकी समस्या से रूबरू होने के लिए आपके गांव तक पहुंच रही है.
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, ताकि वहां के लोगों का विकास हो सके. इस अवसर पर अंचल, मनरेगा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गयी. मौके पर अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, मुखिया पुष्पलता डांग , पंचायत सचिव, जनसेवक, जेएसएलपीएस के कर्मी, सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.