सिमडेगा : सदर प्रखंड के बेंदोजोर चिरोटोली में कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के क्रम में दिलीप तिर्की ने ग्रामीणों से कहा कि कांग्रेस ने जिन योजनाओं को शुरू किया, उसे ही आज की वर्तमान भाजपा सरकार नाम बदल-बदल कर चला रही है और वाहवाही लूट रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार को आने वाले चुनाव में सबक सिखाना होगा. मौके पर प्रचारक अनिल तिर्की, प्रचारक जेवियर कुल्लू, मनोज टोप्पो, रोशन मिंज, गुडविन बिलुंग, प्रेमचंद टोप्पो, किरण तिर्की, मार्था सोरेंग, सिब्रिया टोप्पो, विक्टोरिया टोप्पो सहित काफी लोग मौजूद थे.