सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष चंदन डे की अध्यक्षता में हुई. संचालन राजेश डुंगडुंग ने किया. बैठक में पिछले दिनों आयोजित पेंशन अदालत में हुई चर्चा की जानकारी दी गयी. वहीं स्थापना दिवस मनाने पर चर्चा की गयी. स्वतंत्रता दिवस पर संघ कार्यालय में 8.45 बजे झंडोत्तोलन करने, स्थापना दिवस आठ सितंबर को मनाने का निर्णय लिया गया.
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह स्थल के मंच पर शहीद सैनिकों के परिजनों को आसन उपलब्ध कराने की मांग उपायुक्त व एसडीओ करने का निर्णय लिया गया.बैठक में देश की अखंडता को मजबूत करने के लिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया गया. आसमानी बिजली, सर्पदंश तथा यातायात सुरक्षा पर विशेष सावधानी बरतने को कहा गया. बैठक में सुमन डांग, मुक्ता समद, कुंवारी, फूल कुंवारी, डोमिनिका, सुरेश कंडूलना, अलेक्सीयूस, जॉन मिंज, मार्टिन के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.