28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में 160 विद्यार्थी हुए सम्मानित

– मेहनत व लगन से ही मिलती है सफलता:एसपी रविकांत साहू, सिमडेगा शहर के नीचे बाजार स्थित जूनियर कैंब्रिज स्कूल के सभागार में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी संजीव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमडेगा कॉलेज के प्रो देवराज प्रसाद […]

– मेहनत व लगन से ही मिलती है सफलता:एसपी

रविकांत साहू, सिमडेगा

शहर के नीचे बाजार स्थित जूनियर कैंब्रिज स्कूल के सभागार में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एसपी संजीव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमडेगा कॉलेज के प्रो देवराज प्रसाद एवं जूनियर कैब्रिज स्कूल के निदेशक शीतल प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन एसपी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर इस वर्ष मैट्रिक व इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 160 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी विद्यार्थियों को एसपी संजीव कुमार सहित अन्य अतिथियों ने भी सम्मानित किया.

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसपी श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष प्रभात खबर द्वारा प्रत्येक जिले में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर प्रतिभा को मान सम्मान दिया जाता है जो एक सराहनीय कदम है. इससे बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि मेहनत व लगन से ही सफलता मिलती है. जिस तरह आपने मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. उसी प्रकार आगे भी मेहनत व लगन के साथ पढ़ाई करें और जीवन में निरंतर कामयाबी हासिल करें. जितना ज्ञान अर्जित करेंगे उतनी ही अधिक सफलता मिलेगी.

एसपी श्री कुमार ने कहा कि अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचाने. आपके प्रतिभा पर ही पूरे देश का विकास निर्भर है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला शिक्षा, खेल सहित कई क्षेत्रों में राज्य एवं देश में अव्वल रहा है. जिले की इस गरिमा को बनाये रखना है. हमेशा बेहतर करने की सोच रखें एवं लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ते रहें.

इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये. स्वागत भाषण रविकांत साहू ने किया. कार्यक्रम का संचालन मो इलियास ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संजीत डे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय प्रसाद, तरूण छोटू, धर्मवीर सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

प्रतिभा देश को उंचाईयों तक ले जाता है : प्रो देवराज

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सिमडेगा कॉलेज के शिक्षक प्रो देवराज प्रसाद ने कहा कि प्रतिभा ही देश को उंचाइयों तक ले जाता है. प्रतिभा एक ईश्वरीय वरदान है जो अंधकार को दूर करता है. प्रतिभा जिधर चलती है समाज उधर ही चलता है. उन्होंने कहा कि जिस देश में प्रतिभा को सम्मान मिलता है वह देश तेजी के साथ विकसित होता है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर द्वारा भी प्रतिभाओं को सम्मान दिया जा रहा है. जो काफी सराहनीय है. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे देश को गढ़ने का काम करते हैं. देश में जितनी प्रतिभाएं होंगी देश उतना ही मजबूत होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें