सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के मार्केट कांप्लेक्स में बुधवार को बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया. इस दौरान अतिक्रमण कर बनाये गये दुकानों के शेड, दुकानों के आगे बने पक्के प्लेटफार्म को हटाया गया. इधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बुधवार को मार्केट कांप्लेक्स में सभी दुकानें लगभग बंद रही.
अभियान के दौरान 100 से ज्यादा दुकानों पर बुधवार को खरीद-बिक्री नहीं हो सकी. अभियान में पुलिसकर्मी व नगर परिषद, अंचल के लोग शामिल थे. इधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान को आम लोगों ने सराहा. बताया कि कई दुकानदारों द्वारा रोड का अतिक्रमण कर लिया गया था. अतिक्रमण के कारण कांप्लेक्स के गली नंबर एक व दो में बाइक से भी आना-जाना मुश्किल हो गया था.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भेदभाव बरते जाने का आरोप लगाया गया. लोगों ने कहा कि कांप्लेक्स के अंदर दर्जन भर ऐसी दुकान हैं, जो छज्जा को घेर कर उसमें शटर लगा दिया गया है. इतना ही नहीं, कांप्लेक्स के अंदर ही प्रशासन की जी हुजूरी करने वाले लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान बना लिया है. ऐसे लोगों को नगर परिषद के अधिकारी व अंचल के अधिकारी भी जानते है, किंतु यह सब उन्हें नहीं दिखायी दे रहा है या प्रशासन उन्हें हटाने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है.