22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : वन विभाग ने अवैध लकड़ी लदे ट्रैक्‍टर को किया जब्‍त

रविकांत साहू, कोलेबिरा कोलेबिरा वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 50 हजार रुपये का सखुआ का बोटा और बगैर नंबर के ट्रैक्टर को जब्‍त किया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोलेबिरा वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत रैसिया पंचायत के […]

रविकांत साहू, कोलेबिरा

कोलेबिरा वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 50 हजार रुपये का सखुआ का बोटा और बगैर नंबर के ट्रैक्टर को जब्‍त किया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोलेबिरा वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत रैसिया पंचायत के कोंडेकेरा वनटोली में नदी के किनारे तस्करों के द्वारा एक ट्रैक्टर में सखुआ का 11 बोटा तस्करी के लिए काटकर छिपाया गया है.

सूचना मिलने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार ने एक टीम बनायी. टीम में वनपाल कृष्ण देव सिंह, वनरक्षी प्रदीप कुल्लू एवं गृह रक्षक दल के जवान थे. टीम ने सूचना में बताये गये स्थान पर सोमवार की शाम छापेमारी की. सखुआ के 11 बोटे और बगैर नंबर के एक ट्रेक्टर को जब्‍त किया.

लकड़ी एवं ट्रेक्टर को जब्‍त कर वन परिसर लाया गया. वन विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार लकड़ी की कीमत लगभग 50हजार रुपये आंकी गयी है. वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें