बानो : बानो-मनोहरपुर मार्ग पर घाट बाजार से कुछ दूर डुमरिता में एक जिप के पलट जाने से बुधनी बाड़ा (38) की मौत हो गयी, वहीं आठ लोग घायल हो गये. घायलों में पांच लोगों को चाईबासा रेफर कर दिया गया. घटना सुबह लगभग 6.30 बजे की है. बताया गया कि साहूबेड़ा से आठ-दस लोग जिप में सवार होकर मनोहरपुर जा रहे थे.
इसी क्रम में डुमरिता के समीप चढ़ान में गाड़ी पलट गयी. इसमें जिप में सवार महिला कोलेडा निवासी बुधनी बाड़ा की मौत हो गयी. घटना में कोलेडा निवासी सनिका बा, बसंती बोदरा, सेलिना तिर्की, अनिमा बरला, अजीत बाड़ा, मंगल तिर्की, सूरज धनवार व अजय धनवार घायल हो गये. सभी घायल को मनोहरपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सनिका बा, बसंती बोदरा, सेलिना तिर्की, मंगल तिर्की व अजीत बाड़ा को चाईबासा रेफर कर दिया गया. आनंदपुर पुलिस ने जिप व शव को कब्जे ले लिया है.