पकड़े गये लोगों में एक नाबालिग, रिमांड होम भेजा गया
सिमडेगा : पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को पकड़ा है. इसमें एक नाबालिग है. बताया गया कि 20 मई को शहरी क्षेत्र के सलडेगा से एक बाइक (जेएच 20 ए-3039) की चोरी हो गयी थी. इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम बना कर छापामारी अभियान शुरू किया गया.
इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस ने केउंदीह डोभापानी निवासी अलबर्ट एक्का नामक युवक के घर से चोरी की बाइक को बरामद कर लिया. अलबर्ट एक्का की निशानदेही पर चोरी की घटना में शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा. पूछताछ के बाद नाबालिग को रिमांड होम में भेज दिया गया, जबकि अलबर्ट एक्का को जेल भेज दिया गया. डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में जो नाबालिग पकड़ा गया है, उसे पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया था, जिसे रिमांड होम भेजा गया था. छापामारी दल में मुख्य रूप से सुफल स्वांसी, जय नाथ राम, जितेंद्र सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.