सिमडेगा : मार्केट कांप्लेक्स स्थित मुस्कान साड़ी सेंटर में बुधवार की रात आग लग गयी. आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर नष्ट हाे गया. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अतिक्रमण के कारण रोड सकरा होने के कारण गाड़ी को दूसरी तरफ से लगाया गया, लेकिन तब तक आग पूरी दुकान में फैल चुकी थी.
घटना के संबंध में बताया गया कि रात को कुछ लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दुकान के मालिक को दी. दुकान मालिक के आने के बाद किसी प्र्रकार शटर को खोला गया, लेकिन तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था. फिर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गयी. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, लेकिन रोड सकरा होने के कारण उसे गाड़ी को गुलजार गली की ओर से लाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया.