18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असामाजिक तत्वों द्वारा महावीरी झंडे को उखाड़कर फेंके जाने से लोगों में भारी आक्रोश

– 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, नहीं तो होगा आंदोलन रविकांत साहू, सिमडेगा कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंगराम अंबाटोली के मंदिर में लगे दो महावीरी झंडे एवं रोड किनारे लगे 19 महावीरी झंडे को गांव के ही असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़कर फेंके जाने से लोगों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों […]

– 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, नहीं तो होगा आंदोलन

रविकांत साहू, सिमडेगा

कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोंगराम अंबाटोली के मंदिर में लगे दो महावीरी झंडे एवं रोड किनारे लगे 19 महावीरी झंडे को गांव के ही असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़कर फेंके जाने से लोगों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि 13 अप्रैल को गांव के लोग रामनवमी मेला में भाग लेने के लिए कोलेबिरा गये थे. इसी दौरान गांव के ही एडमिन कुल्लू, अमीना कुल्लू, वीरेंद्र कुल्लू, अमित कुल्लू एवं दो अन्य युवकों ने महावीर झंडा को उखाड़कर फेंक दिया.

जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इन युवकों के द्वारा महावीरी झंडे को उखाड़ फेंकने को लेकर अंबाटोली, केंदपानी, टकबा, बोंगराम आदि गांव के ग्रामीणों की रविवार सुबह एक आवश्यक बैठक बुलायी गयी. बैठक में घटना के बारे में लिखित रूप से गांव के ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कोलेबिरा थाना प्रभारी को दिये जाने का निर्णय लिया गया.

आरोपी युवकों पर कार्रवाई की मांग की जायेगी. ग्रामीणों के द्वारा 72 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन थाना प्रभारी को दिया गया. आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गयी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि हम लोगों के द्वारा किसी दूसरे धार्मिक संस्थाओं पर किसी प्रकार की कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया जाता है. इसके बावजूद हमारे धर्म पर ऐसा क्यों किया जा रहा है. अगर 24 घंटे के अंदर इस कार्य में संलिप्त आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

बैठक में पितांबर मेहर, राजेश कुमार दास, बलराम गोस्वामी, संदीप दास, नंद किशोर दास, नारायणदास, चंद्रशेखर दास, प्रमोद मिस्त्री, विवेक मेहर, अमरिंदर मेहर, जेठू सिंह, हरीश चंद्र विहार, काशी मेहर, संजय मेहर, भजो राम मेहर, निलेश कुमार, सुदामा मेंहर, शंभू मेहर, पंकज कुमार, पवन मेहर, गणेश दास, जेटू कोस्टा, सुखदेव मेहर, कार्तिक दास, ज्ञानदास, रूपधर दर्पण, संत मेहर, अजय कुमार दास, अमरजीत मेहर, सहदेव सिंह, परमानंद दास, लालदेव मेहर, बैजनाथ शर्मा, सुदामा दास, निर्मल मेंहर, स्वरूप दास, दिनेश मेंहर, शंभू दास, बसंत विहार, गंगाधर दास, बंधु केवट, दुर्गा शर्मा, प्रमोद कुमार, तुलसी मेंहर, बलदेव मेंहर, भोला दास, अनुज दास, संजय सिंह, राहुल सिंह, ननकू सिंह, जनेश्वर गोप, अशोक मेहर, दिलीप सिंह, मुन्ना ठाकुर के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें