बैठक में मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा
सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड मजदूर यूनियन एवं मोटिया मजदूर संघ की संयुक्त बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की. बैठक में एक मई को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. मजदूर दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गयी.
इसके अलावा मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सिमडेगा में बंगाली राज मिस्त्रियों के आ जाने के कारण स्थानीय मिस्त्रियों को काम नहीं मिल रहा है. बंगाली मिस्त्रियों को जिले से बाहर करने के लिए प्रशासन को आवेदन दिया जायेगा. ठेकेदार द्वारा यदि कम मजदूरी दी जाती है, तो इसकी शिकायत यूनियन से करें. उन्होंने कहा कि कोई भी मजदूर शराब का सेवन कर काम नहीं करेंगे.
शराब पी कर काम करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माना लगाया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से मनोज लोहरा, विक्की लोहरा, संतोष केरकेट्टा, इसीदोर, निरंजन बाड़ा, पवन,दीपक, श्रवण, जोसेफ, अजीत, रोबर्ट,नरेश, रोहित, आरती देवी, मंजू देवी व सुषमा कुमारी के अलावा काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.