सिमडेगा : संत जोंस उच्च विद्यालय में सीसीइ पैटर्न पर आधारित शिक्षकों के लिये दो दिवसीय सेमिनार की शुरूआत आज से की गयी. सेमिनार का उदघाटन दीप जला कर विद्यालय के प्राचार्य जॉन इगAासियू एवं प्रबंधक वीक्टर केरकेट्टा ने किया. सेमिनार में सीबीएसई बोर्ड से आये दीपक कुमार ने शिक्षकों को सीसीइ की विस्तार से जानकारी देते हुए नयी शिक्षा पद्धति से अवगत कराया.
उन्होंने क्लास में जाकर बच्चों को शिक्षा देने संबंधी जानकारी दी. सेमिनार में शिक्षकों का पांच -पांच ग्रुप बना कर टॉपिक्स देकर उन्हें शिक्षा संबंधी विस्तार से जानकारी दी. बच्चों को भी ग्रुप में बांट कर शिक्षा देने की सीख दी. श्री कुमार ने इससे होने वाले लाभ के बारे में भी शिक्षकों को बताया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों की आईसी कमेटी बनाना आवश्यक है.