सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. प्रशिक्षण कोषांग के सन्नी दयाल शर्मा व अरविंद कुमार ने प्रशिक्षण दिया. बताया गया कि एसएसटी टीम द्वारा अपने निर्धारित स्थानों में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आने-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जायेगा.
किसी प्रकार के गैर कानूनी सामान व हथियार आदि को जब्त किया जायेगा. साथ ही 50,000 से अधिक नकद राशि तथा 10,000 से अधिक राशि की उपहार सामग्री को भी जब्त किया जायेगा.
वीडियो टीम द्वारा सभी वाहनों की वीडियो रिकॉर्ड की जायेगी. स्टार प्रचारकों आदि के भाषण को भी वीडियो टीम द्वारा रिकॉर्ड किया जायेगा. इसके साथ ही चुनाव के दौरान होने वाले सभी जुलूस व रैली आदि में उपयोग किये जाने वाले वाहनों, केबल पूर्ति, रेंट, बैनर, पोस्टर आदि का भी वीडियो बनाया जायेगा.
इसी प्रकार अधिकतम व्यय 70 लाख से अधिक राशि के व्यय होने पर प्रत्याशी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान सी विजिल एप की जानकारी दी गयी. एप का उपयोग किस प्रकार से किया जाना है, उस पर भी प्रशिक्षण दिया गया.
उपायुक्त ने सभी टीम के पदाधिकारी, कर्मियों को समन्वय बना कर कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य रूप से उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ, डीएसपी, एफएसटी टीम, एसएसटी टीम, विजुअल सर्विलांस टीम, अकाउंट टीम, वीडियो विजुअल टीम के सभी कर्मचारी, पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे.