सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणाल में शुक्रवार को सभी कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को खूंटी एवं गुमला जिला के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम करना होगा.
Advertisement
समन्वय बना कर काम करें : उपायुक्त
सिमडेगा : लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणाल में शुक्रवार को सभी कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त विप्रा भाल ने की. उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को खूंटी एवं गुमला जिला के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर काम करना होगा. उन्होंने एसडीओ […]
उन्होंने एसडीओ जगबंधु महथा को निर्देश दिया कि जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए समय-समय पर अधिकारियों के साथ मिल कर जिले के सभी प्रखंडों का दौरा करें, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो. चुनाव हेल्पलाइन नंबर 1950 प्रभावी तरीके से काम करे.
डीडीसी अनन्य मित्तल ने जिला की सीमाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी एजाज हुसैन, अभ्यार्थी व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, कंप्यूटर एवं आइटी कोषांग के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर कुमार आदि ने अपने-अपने कोषांग से संबंधित विकास कार्यों की जानकारी व रिपोर्ट समीक्षा बैठक के दौरान प्रस्तुत की.
आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत : सिमडेगा. झारखंड विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष तुलसी साहू ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि विद्यालयों में शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करने के लिए जो ऑनलाइन टैब दिया गया है, उसमें मुख्यमंत्री रघुवर दास का फोटो प्रदर्शित हो रहा है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement