10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 तक बूथों पर सुविधा उपलब्ध करायें

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता उपायुक्त विप्र भाल ने की. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने कहा कि 15 मार्च तक सभी बूथों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायें, ताकि मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया […]

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता उपायुक्त विप्र भाल ने की. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ ही पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने कहा कि 15 मार्च तक सभी बूथों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करायें, ताकि मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि जिले का हर मतदाता अपने मतों का प्रयोग करे, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है.

इसके लिये युद्ध स्तर पर तैयारी में जुट जाना होगा. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व ही सभी तैयारी पूरी कर लें. उपायुक्त ने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो तथा लोग बढ़ चढ़ कर मतदान करें, इसके लिये पूरी तैयारी कर लें. डीडीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि बूथों पर पेयजल, शौचालय एवं विद्युत व्यवस्था शीघ्र बहाल किया जाना चाहिए.

अधिकारी चुनाव की घोषणा से पूर्व ही उक्त सुविधाओं को उपलब्ध करायें. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान जिले में विधि व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष योजना बनायी गयी है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है. अपराधियों की धर-पकड़ में भी तेजी लायी गयी है.

अापराधिक छवि वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बैठक में सीआरपीएफ के कमांडेंट राज कुमार, अभियान एएसपी निर्मल गोप, अपर समाहर्ता आलोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी गोडविन के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें