19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का शुभारंभ

सिमडेगा : नगर भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर गुजरात में प्रधानमंत्री द्वारा श्रम योगी मानधन योजना के औपचारिक उद्घाटन का सीधा प्रसारण दिखाया गया. विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है कि देश में असंगठित क्षेत्र […]

सिमडेगा : नगर भवन में मंगलवार को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर गुजरात में प्रधानमंत्री द्वारा श्रम योगी मानधन योजना के औपचारिक उद्घाटन का सीधा प्रसारण दिखाया गया. विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है कि देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत हो रही है.

मात्र 55 रुपये से दो सौ रुपये तक के मासिक अंशदान जमा कर इस योजना से जुड़ा जा सकता है. जिसकी मासिक आय 15 हजार से कम हो, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

इस मौके पर पेंशन योजना से जुड़ चुके छह कामगारों को रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रदान किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि उपायुक्त विप्रा भाल, विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, डीडीसी, अनन्य मित्तल, नप उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, सीएस डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोती लाल अग्रवाल, पीआरओ संतोष सिंह व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शैल बाला ने संयुक्त रूप से योजना का शुभारंभ किया. श्रम अधीक्षक बबन कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. साथ प्रतीक चिह्न प्रदान किया. कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, प्रशिक्षु नर्स के अलावा अन्य कामगार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें