सिमडेगा : गांधी मैदान में नगर अपना संस्था की बैठक हुई. अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने की. बैठक में 22 फरवरी को होने वाले धरना-प्रदर्शन पर चर्चा की गयी. चंदन डे ने कहा कि नगर परिषद द्वारा विभिन्न टोलों एवं मुहल्लों में व्याप्त समस्याओं को दूर करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. सड़कों में रोशनी की व्यवस्था नहीं है.
कई टोलों में पहुंच पथ नहीं है. उक्त मुद्दों को लेकर 22 फरवरी को होने वाले धरना-प्रदर्शन को सफल बनाना है. बैठक में विमल नायक, जीवन खलखो,मतियस लकड़ा,मसुआ, शंकर दास, अंजन केरकेट्टा, अजीत लकड़ा, सेम केरकेट्टा, मनोज साहू, बजरंग साहू, इग्नासियस सोरेंग, बलराम महतो, बेंजामिन कुल्लू,विलसन केरकेट्टा व विजय किंडो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.