लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेस प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त की मंत्रणा
सिमडेगा : समाहरणालय में उपायुक्त विप्रा भाल ने गुरुवार को जिला के प्रेस प्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि सरकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाने में प्रथम कड़ी का काम मीडिया करता है. उपायुक्त ने प्रेस प्रतिनिधियों से विकास कार्यों में सहयोग करने की बात कही.
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव शीघ्र होने वाला है. चुनाव के मद्देनजर जिले के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रथ तथा कैंप आयोजित किये जा रहे हैं.
निष्पक्ष व शातिपूर्ण वातावरण में चुनावी प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन माइक्रो प्लान के साथ कार्य कर रहा है. निःशक्त मतदाताओं के लिए भी बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने इवीएम, वीवीपैट के बारे में आमजन को अवगत कराने में मीडिया बंधुओं से सहयोग की अपील की.
मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, मीडियों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.