सिमडेगा : भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष चंदन डे की अध्यक्षता में संघ कार्यालय में हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमें चंदर राम, इग्नासियुस सोरेंग, रेमान सुधीर मिंज, जोन डुंगडुंग, मुरारी तुरी को […]
सिमडेगा : भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष चंदन डे की अध्यक्षता में संघ कार्यालय में हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एक समिति का गठन किया गया, जिसमें चंदर राम, इग्नासियुस सोरेंग, रेमान सुधीर मिंज, जोन डुंगडुंग, मुरारी तुरी को सदस्य बनाया गया.
झंडोत्तोलन 8.30 बजे करने का निर्णय लिया गया. बैठक 21 फरवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में यातायात के नियमों का पालन करने एवं स्वच्छता पर बल दिया गया.
मौके पर अंतालुस लकड़ा, मुरारी तुरी, सामन लकड़ा, चंदर राम, विमल लकड़ा, बसंत बाड़ा, प्रेमदान एक्का, जोन डुंगडुंग, आवेल बा, राफेल कंडुलना, मार्टिन बागे, पास्कल बा व माइकल सोरेंग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.