Advertisement
भारतीय राजनीति के पितामह थे अटल बिहारी : जिलाध्यक्ष
सिमडेगा : भाजपा ने जिले के सभी बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी. इस मौके पर श्री वाजपेयी की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर के आवासीय कार्यालय में जिला समिति के लोगों ने वाजपेयी जी की जयंती मनायी. जिलाध्यक्ष […]
सिमडेगा : भाजपा ने जिले के सभी बूथों पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी. इस मौके पर श्री वाजपेयी की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर के आवासीय कार्यालय में जिला समिति के लोगों ने वाजपेयी जी की जयंती मनायी.
जिलाध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि झारखंड अलग राज्य अटल बिहारी वाजपेयी की ही देन है. इसके लिये झारखंडवासी अटल जी के ऋणी रहेंगे.
अटल जी भारतीय राजनीति के पितामह एवं सुशासन के प्रतीक थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया. हमें उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, नगर अध्यक्ष नवीन सिंह, संजय सिंह, कृष्णा ठाकुर, जोगेंद्र राम, राजेश वर्मा, संजय केवट, शंकर राम,राम प्रसाद राम, राजे महतो व संजीत राम के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement