सिमडेगा : कोलेबिरा विधानसभा पर कांग्रेस उम्मीदवार नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आये. समर्थकों ने प्रदेश के नेताओं के भी जयकारे लगाए. इससे पहले आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई और कांग्रेस कभी नहीं पिछड़ी.
चुनाव जीतने के बाद झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कोलेबिरा की जनता को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कांग्रेस पर विश्वास जताने के लिए कोलेबिरा की जनता को धन्यवाद…
VIDEO
कांग्रेस समर्थकों में खुशी की लहर #कोलेबिरा #kolabira: pic.twitter.com/tYKjRMtCEA
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) December 23, 2018
पहले राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने 600 वोटों की बढ़त बनायी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा, हालांकि तीसरे राउंड की गिनती के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूसी देखी गयी, क्योंकि बढ़त घटकर मात्र 32 वोट रह गयी थी लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने सैकड़ों में बढ़त बनानी शुरू की वह अंत तक नजर आया.
चुनाव परिणाम की बात करें तो भाजपा दूसरे स्थान पर रही और सेंगल पार्टी तीसरे स्थान पर रही. झापा की बात करें तो वह चौथे स्थान पर रही.
Thank you kolabira for showing faith in Congress.
— Dr. Ajoy Kumar (@drajoykumar) December 23, 2018
सबह से ही मतगणना हॉल के बाहर झारखंड पार्टी, कांग्रेस पार्टी सिंगल पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे उत्साह से अपने-अपने टेंट में में जमे हुए थे और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. मतगणना केंद्र में कुल 14 टेबल बनाए गये थे. काउंटिंग को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त नजर आयी. विधि व्यवस्था संभालने के लिए उपायुक्त जटाशंकर चौधरी एसपी संजीव कुमार एवं सीआरपीएफ के बल हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए नजर आये.
यहां चर्चा कर दें कि कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से नमन विक्सल कोंगाड़ी, झारखंड पार्टी से मेनोन एक्का, भारतीय जनता पार्टी से बसंत सोरेंग, निर्दलीय प्रत्याशी बसंत डुंगडुंग एवं राष्ट्रीय सिंगल पार्टी से अनिल कंडोला चुनावी मैदान में थे. ज्ञात हो कि कोलेबिरा उप चुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुआ था.