बानो. विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में कल्याण आश्रम स्थापना दिवस सह बाला साहब देश पांडेय की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत बाला साहब देशपांडेय, सरस्वती माता, ओम एवं भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप जला व पुष्पार्चन के साथ किया गया. इसके बाद समस्त भैया-बहनों व आचार्य जनों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कर राष्ट्र, समाज व जनजातीय उत्थान के लिए मंगलकामना की गयी. मौके पर भैया-बहनों द्वारा श्रद्धेय बाला साहब देशपांडेय के प्रेरणादायी जीवन, उनके त्याग, सेवा और वनवासी समाज के उत्थान हेतु किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया. प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जीवनी प्रतियोगिता में लव कुमार कुशवाहा ने प्रथम, लवली कुमारी ने द्वितीय व आयुष अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता में संध्या कुमारी ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. रस्साकशी प्रतियोगिता बालक वर्ग में एकलव्य दल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त किया. बालिका वर्ग में आरुणि दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर गणेश सिंह, बिमला देवी , बसंती बड़ाइक, जगेश्वर सिंह ने वनवासी कल्याण केंद्र के कार्य, उद्देश्य एवं दूरदर्शी लक्ष्य पर प्रेरणादायी विचार व्यक्त किये. संचालन सुदर्शन कुमार ने किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन महतो ने किया. इस अवसर पर यमुना कुमारी, दशरथी देवी, बिमला देवी, लक्ष्मी देवी, अर्जुन महतो, बसंती बड़ाइक, शकुंतला कुमारी, गणेश सिंह, जगेश्वर सिंह, प्रमोद पाणीग्राही, सुदर्शन कुमार, प्रगति सिंह, सुनीति कुमारी, संध्या बड़ाइक, भागीरथी सिंह, शिवरचंद नायक, रजनी बड़ाइक, सबरन सिंह, कालीचरण सिंह, एटलस तोपनो, तरुण कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी