सिमडेगा. ठेठईटांगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरनाथ बामलिया के सौजन्य से पूर्व सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाइक द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में असहाय लोगों की मदद करना हम सभी का सामाजिक दायित्व है. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखी गयी. मौके पर मंडल अध्यक्ष सूरजन प्रधान, अजीत प्रधान, सुनील मांझी, सोनू बड़ाइक आदि उपस्थित थे.
झामुमो का धरना आज
सिमडेगा. नगर परिषद परिषद कार्यालय के निकट झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन 27 दिसंबर को दिन के 11.30 बजे से किया गया है. कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी जिला सचिव शफीक खान ने दी.
धर्म रक्षा समिति की बैठक कल
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के कोमबाकेरा गंझूटोली गांव में धर्म रक्षा समिति की बैठक 28 दिसंबर को दिन के 11 बजे से किया गया है. बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव, नारायण दास, लहरू सिंह, प्रकाश दास, दिलीप बड़ाइक, मुरारी प्रसाद, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी धर्म रक्षा समिति के नीलांबर सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

