सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह व पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी के निर्देश पर मुफ्फस्सिल थाना के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच की गयी. इस क्रम में बिना हेलमेट, आवश्यक दस्तावेजों के अभाव समेत अन्य यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले कुल 29 वाहनों पर कार्रवाई की गयी. संबंधित वाहनों से कुल 60 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. अधिकारियों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने तथा सभी वैध दस्तावेज साथ रखने की अपील की. बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से इस प्रकार के जांच अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा.
चेकिंग अभियान में तीन वाहनों का कटा चालान
बानो. महाबुआंग थाना के चंदनटोली के समीप पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान थाना प्रभारी टिंकू कुमार वर्मा के निर्देश पर एएसआइ केके सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान के दौरान दोपहिया व चार पहिया वाहनों की डिक्की, कागजात समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी. जांच के क्रम में अधूरे कागजात पाये जाने पर तीन वाहन चालकों के चालान काटे गये. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की हिदायत दी. वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगा कर और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने का निर्देश दिया गया. एएसआइ केके सिंह ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी शराब पीकर वाहन न चलायें और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

