Advertisement
कुरडेग : नौ प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटी में बंद
कुरडेग : कुरडेग प्रखंड की कुटमाछार एवं हेठमा पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इसी के साथ दोनों पंचायत के नौ प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी. 60.57 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्धारित समय सुबह सात बजे मतदान आरंभ कर दिया गया था. सुबह नौ बजे से 11 बजे […]
कुरडेग : कुरडेग प्रखंड की कुटमाछार एवं हेठमा पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ. इसी के साथ दोनों पंचायत के नौ प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गयी. 60.57 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्धारित समय सुबह सात बजे मतदान आरंभ कर दिया गया था.
सुबह नौ बजे से 11 बजे से तेजी के साथ मतदान हुआ. 11 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान हो चुका था. एक बजे तक 54 प्रतिशत मतदान हुआ. तीन बजे तक मतदान 60.57 प्रतिशत पहुंच गया. मतदान के लिए दो पंचायत में 11-11 मतदान केंद्र बनाये गये थे और 66 मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. डीएसपी विजय आशीष कुजूर, पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, थाना प्रभारी अशरफी पासवान सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे. साथ 125 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया था.
कुटमाकछार पंचायत के लिए दो एवं हेठमा पंचायत के लिए एक कलस्टर बनाया गया था. मतों की गिनती 22 दिसंबर को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा में होगी.
चुनाव में खड़े प्रत्याशी : हेठमा पंचायत के लिए असमती मांझी, जसिंता मांझी, दिव्या गोरेती लकड़ा, शीला टोप्पो व सुनीता देवी, कुटमाकछार पंचायत में अजय कुमार साय, जोहन खलखो, विश्राम साय व संजीप कुजूर प्रत्याशी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement