Advertisement
मानव तस्करी का एक आरोपी गिरफ्तार
सिमडेगा : पुलिस ने मानव तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी किशोर भोगता उर्फ बादल उर्फ ब्रज किशोर सिंह कोलेबिरा थाना के भोगता टोली का रहने वाला है. इस संबंध में प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि एएचटीयू थाना में वर्ष 2015 में एक […]
सिमडेगा : पुलिस ने मानव तस्करी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी किशोर भोगता उर्फ बादल उर्फ ब्रज किशोर सिंह कोलेबिरा थाना के भोगता टोली का रहने वाला है.
इस संबंध में प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित कर डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि एएचटीयू थाना में वर्ष 2015 में एक युवती को बहला-फुसला कर दिल्ली ले जाकर बेचने का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें किशोर भोगता एवं रंजीत तिर्की को आरोपी बनाया गया था.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया था. सोमवार को एएचटीयू थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजूर के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर मानव तस्करी के एक आरोपी किशोर भोगता को गिरफ्तार किया. छापामारी दल में एएसआइ मुजीबुल हक, सत्यनारायण कुमार, रामानंद सिंह एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement