20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमडेगा : ग्रामीणों ने श्रमदान कर दो किलोमीटर सड़क का किया मरम्मत

रविकांत साहू@सिमडेगा बानो प्रखंड मुख्यालय से सटे सोड़ा ग्राम में ग्रामीणों ने श्रमदान कर दो किलोमीटर सड़क मरम्मत किया. लोगों ने बरसात में सड़क में बने गड्ढे को भरकर उसे चलने लायक बनाया. मालूम हो कि बानो प्रखंड मुख्यालय से सोड़ा की दूरी तीन किलोमीटर है. प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क में गड्ढे […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

बानो प्रखंड मुख्यालय से सटे सोड़ा ग्राम में ग्रामीणों ने श्रमदान कर दो किलोमीटर सड़क मरम्मत किया. लोगों ने बरसात में सड़क में बने गड्ढे को भरकर उसे चलने लायक बनाया. मालूम हो कि बानो प्रखंड मुख्यालय से सोड़ा की दूरी तीन किलोमीटर है. प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क में गड्ढे होने के कारण पऱेशानी होती थी.

इसके बाद रविवार को ग्रामीणों ने बैठक किया. हर घर से ग्रामीण सोमवार को कुदाल व गमला लेकर पहुंचे तथा सड़क मरम्मत किया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मरम्मत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि को कई बार कहा गया लेकिन कोई पहल नहीं किया गया. उपेक्षा से तंग आकर ग्रामीणों महिला पुरूष एकजुट हुए तथा सोमवार को दो किमी सड़क मरम्मत की.

मौके पर नंदलाल कश्यप, कृष्णा सिंह, हेमवती देवी, संजय सिंह, कृष्णा बड़ाईक, रामदेव सिंह के अलावा अन्य ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें