Advertisement
डीसी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
सिमडेगा : छठ महापर्व को देखते हुए उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, एसडीओ जगबंधु महथा व नप उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने अधिकारियों को शहरी क्षेत्र के छठ तालाब व शंख नदी छठ घाट की मरम्मत का निर्देश दिया. शंख छठ घाट के निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने सड़क […]
सिमडेगा : छठ महापर्व को देखते हुए उपायुक्त जटाशंकर चौधरी, एसडीओ जगबंधु महथा व नप उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने अधिकारियों को शहरी क्षेत्र के छठ तालाब व शंख नदी छठ घाट की मरम्मत का निर्देश दिया. शंख छठ घाट के निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों ने सड़क मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था व घाट निर्माण की मांग की.
उपायुक्त ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि छठ घाट के विकास के लिए कार्य किया जायेगा. श्री चौधरी ने मुखिया को बुला कर छठ घाट में एक चापानल व डस्टबिन लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पथ निर्माण विभाग से सड़क मरम्मत का कार्य कराया जायेगा. मौके पर बीडीओ एस बड़ाइक, सीओ पंकज कुमार के अलावा शंख नदी छठ पूजा समिति के प्रदीप केसरी, सुबीर कुमार, चंदन लाल, दुर्गा प्रसाद, विजय प्रसाद व रिंकू सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement