Advertisement
राज्य स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक
सिमडेगा : 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस मनाने को लेकर सोमवार को समाहरणालय में बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की. उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष भी जिले में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम मनाया जायेगा. इस अवसर पर योजनाओं को शिलान्यास, उद्घाटन, परिसंपत्ति का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना का […]
सिमडेगा : 15 नवंबर को झारखंड राज्य स्थापना दिवस मनाने को लेकर सोमवार को समाहरणालय में बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने की. उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष भी जिले में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम मनाया जायेगा. इस अवसर पर योजनाओं को शिलान्यास, उद्घाटन, परिसंपत्ति का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का वितरण, हॉकी सिमडेगा गौरव सम्मान कार्यक्रम, प्रभात फेरी, जिला के पर्यटन स्थलों से संबंधित फोटोग्राफी प्रतियोगिता व फुटबॉल प्रतियोगिता आदि का आयोजन होगा.
15 नवंबर को सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. कमल क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसी दिन नगर भवन में ह बजे से नौ बजे रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा अन्य कार्यक्रम होंगे. बैठक में डीडीसी अनन्य मित्तल , अपर समाहर्ता अरविंद कुमार , एसडीओ जगबंधु महथा, नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement