Advertisement
बानो : इलाज के लिए और पैसे नहीं थे, पत्नी की हत्या कर दी
बानो : बानो थाना क्षेत्र की बांकी पंचायत के कमलाबेड़ा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान चरण डांग ने अपनी पत्नी की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी. बानो पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध पुलिस ने बताया कि चरण डांग की दो पत्नी है. पहली […]
बानो : बानो थाना क्षेत्र की बांकी पंचायत के कमलाबेड़ा गांव में आर्थिक तंगी से परेशान चरण डांग ने अपनी पत्नी की चाकू से गला काट कर हत्या कर दी.
बानो पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध पुलिस ने बताया कि चरण डांग की दो पत्नी है. पहली पत्नी सुंगती डांग को छह-सात महीना पहले लकवा मार दिया है. काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हुई. इलाज में 20 हजार से अधिक खर्च चुका था. रविवार की सुबह को दूसरी पत्नी व मां रोपा रोपने गयी थी, तभी पति चरण डांग ने चाकू से सुंगती डांग की गला काट कर हत्या कर दी. इसके बाद गांव वालों को सूचना दी कि सुंगती की मौत हो गयी है.
गांव वाले रविवार की शाम शव दफनाने ले गये थे. इसी क्रम में लोगों ने गले पर रखे कपड़ा में खून दिखा. शक होने पर गांव के लोगों ने शव को दफनाने से इंकार कर दिया. मामले की जानकारी बांकी मुखिया व पुलिस को दी गयी. चरण डांग ने बताया कि पत्नी की बीमारी में काफी खर्च किया. इसके बाद भी वह ठीक नहीं हुई, तो मार डाला. पुलिस ने चरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement