सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के टकबा में टांगी से मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक टकबा निवासी 50 वर्षीय तुंबा सिंह रविवार की रात्रि गांव के लोग एक स्थान पर बैठ कर टीवी पर फिल्म देख रहे थे. तुंबा सिंह भी अपने परिवार के साथ फिल्म देखने गया था. किंतु सुबह लगभग चार बजे वह अकेले ही घर लौट गया.
सोमवार की सुबह छह बजे जब उसके परिजन घर पहुंचे तो तुंबा सिंह को मृत हालत में देखा. धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी थी. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.