सिमडेगा : बांसजोर प्रखंड के चौंक के पास कोयला लदे एक ट्रक की चपेट में आने से एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सकमबहार ओडि़सा निवासी किशोर केरकेट्टा (30) अपने बाईक ओडी 14 बी 5860 से जामडीह से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में जामडीह चौंक के निकट विपरित दिशा से आ रहे कोयला लदे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
इस दुर्घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. बांसजोर ओपी प्रभारी के नहीं रहने के कारण सूचना पर ठेठईटांगर थाना प्रभारी जाम स्थल पर पहुंचे. साथ ही केरिया के मुखिया मार्टिन टेटे, मुखिया शिवराज बड़ाईक घटना स्थल पहुंचे.
सभी ने मिलकर ग्रामीणों को समझाया और सड़क जाम हटवाया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.