पेट्रोल पंप मालिक सख्ती से इसका पालन करें
Advertisement
हेलमेट नहीं पहननेवाले बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं दें : डीसी
पेट्रोल पंप मालिक सख्ती से इसका पालन करें सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जटा शंकर चौधरी की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सभी पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि बिना […]
सिमडेगा : समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जटा शंकर चौधरी की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सभी पेट्रोल पंप मालिकों को बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप में गलत बरताव करनेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि यदि किसी वाहन चालक अमानवीय बर्ताव करता है, तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें. उस पर कार्रवाई की जायेगी. सभी पेट्रोल पंप मालिक सख्ती से इसका पालन करें. उन्होंने कहा कि समुदाय सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत सभी पेट्रोल पंपों को सड़क दुर्घटना कम करने हेतु सहयोग करनें की बातें कही. सभी पेट्रोल पंपों द्वारा संयुक्त रूप से स्पीड लेजरगण भी उपलब्ध कराने की बातें कही गयी.
इस पर उपस्थित पेट्रोल पंप मालिक व प्रतिनिधियों ने सहमति जतायी. सिमडेगा थाना, बानो थाना, कोलेबिरा थाना, बांसजोर ओपी, ठेठईटांगर, कुरडेग, जलडेगा आदि जगहों पर ब्रेथ एनलाइजर रखने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया. सभी पेट्रोल पंपों मालिकों को अपने-अपने पंपों पर सड़क सुरक्षा व स्वच्छ भारत मिशन संबंधित साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लोंग, आइटी प्रबंधक सड़क सुरक्षा ब्रजेश कुमार, आइटी सहायक सड़क सुरक्षा नितेश कुमार व सभी पेट्रोल पंप के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement