दुमकी के ढोढ़ीबहार गांव का ट्रांसफॉर्मर भी खराब
Advertisement
विद्युत ट्रांसफॉर्मर जलने से कई गांव अंधेरे में
दुमकी के ढोढ़ीबहार गांव का ट्रांसफॉर्मर भी खराब बिना उपयोग किये भेजा जा रहा है बिजली का बिल ठेठइटांगर : प्रखंड के जोराम में लगे विद्युत ट्रांसफारमर के जल जाने से कई गांव अंधेरे में डूब गये हैं. ट्रांसफारमर जल जाने से प्रखंड के बरटोली, लेबरेटोली, मियांटोली व जोराम आदि गांव में विद्युत आपूर्ति ठप […]
बिना उपयोग किये भेजा जा रहा है बिजली का बिल
ठेठइटांगर : प्रखंड के जोराम में लगे विद्युत ट्रांसफारमर के जल जाने से कई गांव अंधेरे में डूब गये हैं. ट्रांसफारमर जल जाने से प्रखंड के बरटोली, लेबरेटोली, मियांटोली व जोराम आदि गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. लगभग दो माह पूर्व से ही ट्रांसफारमर में सिर्फ दो फेज में ही लाइन आ रहा था. कुछ दिन पूर्व ट्रांसफारमर पूरी तरह से खराब हो गया. वहीं ठेठइटांगर प्रखंड की दुमकी पंचायत के ढोढ़ीबहार गांव में भी लगा विद्युत ट्रांसफारमर 10 माह से जला हुआ है. इसके बाद भी उपभोक्ताओं को विद्युत बिल भेज दिया जा रहा है. इससे उपभोक्ता खासे परेशान हैं. उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विधायक विमला प्रधान से मुलाकात की थी. विधायक ने विभागीय पदाधिकारियों को शीघ्र नया ट्रांसफारमर लगाने का निर्देश दिया था, किंतु अब तक नया ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement