सिमडेगा : सड़क दुर्घटना में कुरडेग खाली जोर पल्ली कैथोलिक सभा के अध्यक्ष चार्लेश एक्का और उनकी पुत्री शिक्षिका अलका एक्का की मौत हो गयी. जबकि उनकी बड़ी बहन सिस्टर लुसिया एक्का गंभीर रूप से घायल हो गयी. उन्हें बीरू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, चार्लेश एक्का अपनी बहन लुसिया एक्का को लाने बोलेरो से राउरकेला स्टेशन गये थे. वह असम से आ रही थी. चार्लेश के साथ उनकी बेटी भी थी.
सोमवार की सुबह करीब 3.30 बजे सिमडेगा-कोचेडेगा मुख्य पथ पर स्थित महुआटोली करंज टोली के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी. दुर्घटनास्थल पर ही पिता और बेटी की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल लुसिया एक्का गाड़ी में ही फंसी रही. घटना के लगभग आधे घंटे बाद सूचना देने पर एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद लुसिया को बेहतर इलाज के लिए शांति भवन मेडिकल सेंटर (बीरू) में भर्ती कराया गया. इधर पिता-पुत्री के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अध्यक्ष चार्लेश के निधन से कैथोलिक महासभा में शोक की लहर दौड़ गयी.
