25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

302 अंक लाकर बृजानंद हाउस अव्वल

डीएवी स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन ठेठइटांगर : डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा उपस्थित थे. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को चार हाउस में बांटा गया था, […]

डीएवी स्कूल में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

ठेठइटांगर : डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को चार हाउस में बांटा गया था, जिसमें बृजानंद हाउस ने सर्वाधिक 302 अंक प्राप्त कर प्रथम व दयानंद हाउस ने 291 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को एसपी श्री सिन्हा व विद्यालय के चेयरमैन शंकर लाल अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया. बालक वर्ग में तारिक अनवर एवं बालिका वर्ग में सौम्या सेजल व प्रीति रानी को ओवर ऑल चैंपियन का खिताब मिला. जूनियर बालक वर्ग में मुनी राज व बालिका वर्ग में नेहा कुमारी ओवर ऑल चैंपियन बने. समापन के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.

स्वागत भाषण प्राचार्य एके सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोहन बड़ाइक, जयकृष्ण प्रसाद, ठेठइटांगर थाना के एसआई बृज कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमृत बाघवार, आरके झा, केपी बारिक, नीतू श्रीवास्तव, जीएन पंडा वअंजली रानी सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें