ठेठइटांगर : दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. बताया गया कि कोरोमियां पहान टोली की एक नाबालिग लड़की करीबेड़ा में किसान मेला देखने गयी थी. मेला देख कर लौटने के क्रम में सुनील टोप्पो बोलबा गिरजा टोली निवासी ने उसे बाइक से घर पहुंचा देने की बात कही.
इसके बाद उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया और चिकियापीठ जंगल की ओर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद किसी प्रकार नाबालिग घर पहुंची तथा घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने थाना में जाकर सुनील टोप्पो के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने सुनील टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया.